COVID-19 Vaccination , 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन,कोरोना वायरस संक्रमण,

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग का सबसे कारगर हथियार है वैक्सीन, जिसे लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा बेहद कम रह जाता है। और यदि संक्रमण हो भी जाए तो मरीज जल्द ही रिकवर कर लेता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन लगवा चुके लोगों में संक्रमण की दर सिर्फ 0.02 से 0.04 प्रतिशत ही है, जिसका अर्थ है कि वैक्सीन लगवा चुके 10,000 लोगों में से अधिकतम 2 से 4 लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। भारत में सबसे तेज़ गति से पहले 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया गया। अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लग रही है लेकिन 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।  

वैक्सीन की खुराक लेने के लिए CoWIN वेब पोर्टल या CoWIN एप या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज बुधवार को शाम 4 बजे से शुरू होने जा रही है। लोगों को रजिस्ट्रेशन के ज़रिये ही समय दिया जाएगा। सरकार ने अफरातफरी से बचने के उद्देश्य से 18 से 45 वर्ष के बीच आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है, हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग पहले की ही तरह अब भी टीकाकरण सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे।

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

  • https://www.CoWIN.gov.in/home पर जाएं
  • रजिस्टर / साइन इन पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर भरें, और ‘गेट OTP’ बटन पर क्लिक करें
  • फोन पर OTP हासिल हो जाने के बाद OTP भरें, और ‘वेरिफाई’ करें
  • वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें” (Register for Vaccination) पेज पर अपने नाम, उम्र, लिंग की जानकारी दें (जानकारी वही होनी चाहिए जो आपके स्वीकार्य फोटो-युक्त पहचान पत्र पर दर्ज हो)
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  • रजिस्टर करने के उपरांत शेड्यूल विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना PIN कोड दर्ज करें अथवा राज्यों और फिर जिलों की सूची से अपना क्षेत्र चुनें, ताकि आपके आसपास उपलब्ध वैक्सीनेशन सेंटरों की सूची दिखाई जा सके
  • वैक्सीनेशन सेंटर, तारीख एवं वक्त चुनें और पुष्टि (Confirm) करें

नोट : वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए वक्त को री-शेड्यूल भी किया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु ऐप के ज़रिये कैसे करें रजिस्टर

  • आरोग्य सेतु ऐप के होम स्क्रीन पर CoWIN टैब पर क्लिक करें
  • वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर भरें, ताकि OTP हासिल हो सके
  • फोन पर OTP हासिल हो जाने के बाद OTP भरें, और ‘वेरिफाई’ करें
  • OTP वेरिफाई हो जाने के बाद आरोग्य सेतु ऐप “वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें” (Register for Vaccination) पर पहुंच जाएगा
  • वैक्सीन लगवाने के इच्छुक व्यक्ति का नाम तथा स्वीकार्य फोटो-युक्त पहचान पत्र का प्रकार व नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद PIN कोड भरें और वैक्सीनेशन सेंटरों की सूची से इच्छित वैक्सीनेशन सेंटर चुनें
  • उपलब्धता जांचने के लिए तारीख दर्ज करें
  • समय चुनें
  • वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए समय की पुष्टि करें

नोट : वैक्सीनेशन के लिए तय किए गए वक्त को री-शेड्यूल भी किया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!