नयी दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और तीसरी लहर की आशंका के बीच 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज नये साल के पहले दिन (01 जनवरी 2022) शुरू हो गया। नयी गाईडलाइन के अनुसार, जिन किशोरों के पास आधार कार्ड नहीं है वे 10वीं कक्षा के आईडी कार्ड के साथ वैक्सिनेशन के लिए अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें CoWin
app अथवा कोविन पोर्टल पर विजिट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो प्रातः 10 बजे खुल चुकी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किशोरों के लिए वैक्सिनेशन शुरू करने की घोषणा की थी। डॉक्टरों ने भी अभिभावकों से 15 से 18 साल के अपने बच्चों को जल्द से जल्द कोविड की वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है ताकि उन्हें संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
मेडिकल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस, फोर्टिस हेल्थकेयर ग्रुप में ग्रुप हेड डॉ. बिष्णु पाणिग्रही ने कहा, “कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप लोगों को संक्रमित कर रहा है और यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन जिन लोगों को टीका लगाया गया है वे बड़े पैमाने पर ‘एसिप्टोमेटिक’ हैं, और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की अधिक आवश्यकता है। इसलिए मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे मास्क पहनें, और पात्र होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।”
– CoWin app ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर पहले माता-पिता या अभिभावक खुद को रजिस्टर करें। अगर वे पहले से रजिस्टर हैं तो अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
-नए रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी टाइप, मोबाइल फोन नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा।
-इसके बाद बच्चे का जेंडर और उम्र बतानी होगी।
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
-फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालकर वहां के वैक्सीनेशन सेंटर की सूची में से कोई सेंटर चुन पाएंगे।
-इसके बाद उस सेंटर पर तिथि और समय के साथ अपना वैक्सिनेशन स्लॉट बुक करना होगा।
-जिन किशोरों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं है वे अपना पहचान पत्र लेकर वैक्सिनेशन सेंटर पर जाएं और वहां ऑन-साइट वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग करा लें।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…