नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अप्रैल में सभी दिन, यहां तक कि सरकारी अवकाश के दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकारी और निजी, दोनों तरह के वैक्सीनेशन केंद्रों पर इस माह सभी 30 दिन टीका लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है और यह केंद्र और संबंधित राज्यों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
गुरुवार कोरोना के नए मामले 35 फीसदी उछाल के साथ 72,330 दर्ज किए गए। यह इस साल के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,221,665 हो गई है। इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई जोकि पिछले कई महीनों में सबसे ज्यादा है। कोरोना के कारण कुल मृतकों की संख्या 1,62,927 हो गई है। चिंता की बात ये है कि इस बार की लहर में रिकवरी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में 40 हजार 382 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए हैं जिसके बाद अब तक ठीक होने वालों की संख्या 11,474,683 हो गई है और रिकवरी रेट गिरकर 93.89 फीसदी हो गया है।