नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन कार्य तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इसके तहत कार्यस्थल पर ही कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। यदि किसी सरकारी या निजी कार्यालय में 100 से ज्यादा लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं तो वहां टीकाकरण वैक्सीन की डोज दी जा सकती है। इस कार्य में नजदीकी सरकारी या निजी अस्पताल की टीम लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों एवं प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) को इस बाबत एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों की पर्याप्त संख्या अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में है और ये सरकारी/निजी कार्यालयों या विनिर्माण और सर्विस सेक्टर में सेवाएं दे रहे हैं। पत्र में आगे कहा गया है कि राज्य टीकाकरण को बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से सरकारी एवं निजी कार्यालयों में केंद्र स्थापित शुरू कर सकते हैं। पत्र के साथ इसके लिए एक विस्तृत नियमावली भी भेजी गई है। इनमें कहा गया है कि किसी सरकारी एवं निजी कार्यालय में कोरोना वैक्सीन केंद्र तभी बनाया जा सकता है जब वहां कम से कम 100 कर्मचारी टीका लगाने के योग्य हों। यानी वे 45 साल से अधिक उम्र के हों और वहां कार्यरत हों।
बाहर के किसी व्यक्ति को टीका लगाने की अनुमति नहीं
कार्यालयों में 45-59 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगेगा लेकिन कई सेवाओं में 65 साल तक के लोग भी कार्यरत होते हैं, इसलिए ऐसे जो बी कर्मचारी वहां हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा। कर्मचारियों के परिवारीजनों या बाहर के किसी व्यक्ति को ऐसे केंद्रों पर टीका लगाने की अनुमति नहीं होगी। दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिलाधिकारी या शहरी निकायों के प्रमुख की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ऐसे केंद्रों को मंजूरी प्रदान करेगी।
संबंधित कार्यालय को भी एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी जो पंजीकरण एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। किसी केंद्र को तभी मंजूरी दी जाएगी जब उस कार्यलय के 50 लोग पहले ही कोविन एप पर पंजीकरण करा चुके हों। केंद्र स्थापित करने की तैयारी 15 दिन पहले करनी होगी। सरकारी या निजी कार्यालयों में चलने वाले इन केंद्रों को नजदीकी अस्पताल के टीकाकरण केंद्र से संबद्ध कराया जाएगा और वहीं से टीका लगाने वाली टीम भी आएगी। बाकी सेवाएं भी इसी नजदीकी अस्पताल से प्रदान की जाएंगी। टीकाकरण के बाकी सभी नियम वही रहेंगे जो अभी अन्य केंद्रों पर लागू हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 115,736 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,801,785 हो गई हैं। वहीं इस दौरान 630 मरीजों की मौत हुई है और मौत का आंकड़ा 1,66,177 हो गया है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 8 लाख 43 हजार 473 हो गई है जोकि कुल मामलों का 6.59 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों एक्टिव मरीजों की संख्या में 55,250 का इजाफा हुआ है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…