Bharat

कोरोना वायरस : एयर कंडीशनर को लेकर एडवाइजरी जारी, जानिये क्या करना है और क्या नहीं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए देश में लॉकडाउन-2 लागू है। लोग घरों में हैं और गर्मी बढ़ने लगी है। जाहिर है कि ऐसे में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने एयर कंडीशनर को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच घरेलू एयर कंडीशनर को इस्तेमाल करते समय 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के आदर्श तापमान को बनाए रखा जाना चाहिए। शुक्रवार को जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि घरों और कार्यालय में एसी के उपयोग के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 40-70 प्रतिशत के बीच रहनी चाहिए।

इस गाइडलाइन को इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) द्वारा अध्ययन करके तैयार किया गया है जिसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा साझा किया गया था।

एसी-पंखे चलाते समय थोड़ी खुली रखें खिड़कियां

 एडवाइजरी में सुझाव दिया गया है कि कमरे के एयर कंडीशनर की ठंडी हवा का इस्तेमाल थोड़ी खुली खिड़कियों के जरिए से आने वाली बाहरी हवा के साथ होना चाहिए। शुष्क मौसम में सापेक्ष आर्द्रता 40 प्रतिशत से नीचे नहीं आने देनी है। पैनल का सुझाव है कि जब एसी नहीं चल रहा हो तो कमरों को हवादार रखा जाना चाहिए। इससे एसी की सेवा की आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बिजली के पंखे का उपयोग करते समय खिड़कियों को आंशिक रूप से खुला रखा जाना चाहिए। अगर कमरे में एग्जॉस्ट फैन है तो उसे चलाना चाहिए ताकि कमरे से हवा बाहर निकल सके। दस्तावेज में वाणिज्यिक और औद्योगिक सुविधाओं के लिए बाहरी हवा के साथ जितना संभव हो उतने वेंटिलेशन की सिफारिश की गई है।

व्यावसायिक प्रतिष्ठान बरतें ये सावधानी

एडवाइजरी में कहा गया है,  “लॉकडाउन से चलते अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे प्रतिष्ठानों में मेन्टेनस की जरूरत होगी ताकि इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य सुरक्षा दोनों सही रहें। लंबे समय तक लॉकडाउन के तहत प्रतिष्ठानों के एसी की नलिकाओं और खुले स्थानों पर जंक, काई, कवक आदि जमा हो गए होंगे जो स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा, बर्ड ड्रॉपिंग हो सकती है या नमी के चलते कीड़ों का स्तर भी बढ़ सकता है। ऐसे में व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने यहां एयर कंडीशनकर का इस्तेमाल करने से पहले मेन्टेनस करा लें।

गाइडलाइन तैयार करने वाली टीम

 इस गाइडलाइन के दस्तावेज को तैयार करने के लिए एक कोविड-19 टास्क फोर्स ने देश की जलवायु परिस्थितियों से संबंधित जानकारी को निकाला और फिर उसका विश्लेषण किया। दस्तावेज तैयार करने वाली टीम में शिक्षाविदों, डिजाइनरों, निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य सुविधा और इनडोर वायु गुणवत्ता सुरक्षा जैसे विज्ञान से संबंधित विशेषज्ञ शामिल थे।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago