बैंकाक। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों (लॉकडाउन) में ढील देने में जल्दबाजी करने पर यह संक्रमण फिर से जोर पकड़ सकता है। यह चेतावनी ऐसे समय में दी गई है जब कई देशों में सरकारें प्रतिबंधों में ढील देकर आर्थिक गतिविधियां चालू करने की योजना बना रही हैं।
डब्ल्यूएचओ के लिए पश्चिमी प्रशांत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कासेई ने मंगलवार को कहा, “यह ढिलाई बरतने का समय नहीं है, बल्कि हमें निकट भविष्य के लिए जीवन जीने के नए तरीके को लेकर स्वयं को तैयार रखने की आवश्यकता है। सरकारों को वायरस को फैलने से रोकने को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है और लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के अन्य कदमों को धीरे-धीरे हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रखने और अर्थव्यवस्था को चालू रखने के बीच संतुलन कायम करने की आवश्यकता है।”
गौरतलब है कि 20 अप्रैल से भारत के उन हिस्सों में लॉकडाउन से कुछ ढील दी गई है जहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं है। केरल में ग्रीन जोन के दो जिलों में सार्वजनिक परिवहन के साथ ही नाई की दुकान और रेस्त्रां तक खोलने की इजाजत दे दी गई थी। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर नाराजगी जाहिर की तो राज्य सरकार ने दोबारा प्रतिबंध लगा दिया।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या साढ़े 18 हजार से ज्यादा हो चुकी है। इनमें से 3252 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 590 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख 90 हजार हो चुकी है। 1 लाख 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है तो 6 लाख 53 हजार लोग अब तक इस वायरस से मुक्त हुए हैं। सबसे अधिक 7 लाख 92 हजार मरीज अमेरिका में हैं। यहां 42 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…