नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों में बढ़ती घबराहट और मास्क की कालाबाजारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वे लोग जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जो कोरोना वायरस के मरीज़ों या फिर इस वायरस से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति की देखभाल कर रहे हों और हेल्थ कर्मचारी जो सांस की तकलीफ वाले मरीज़ों की देखरेख कर रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही मास्क ज़रूर पहनना चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेज रफ्तार से खौफनाक स्थिति पैदा करता जा रहा है। अभी तक दुनिया भर में करीब दो लाख से अधिक लोग इस ख़तरनाक इंफेक्शन का शिकार हो चुके हैं जबकि करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक इसके कुल 147  मामले सामने आए हैं जिनमें से 122 भारतीय नागरिक हैं और बाकी 25 विदेशी। इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14 लोग पूरी तरह सेस्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे ख़तरनाक बात ये है कि इसके शुरुआती लक्षण मामूली ज़ुकाम जैसे लगते हैं लेकिन कुछ दिन में ही श्वसन संबंधी समस्या का गंभीर रूप ले लेती है। 

error: Content is protected !!