नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए राज्यों की दी गई रैपिड टेस्ट किट पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दी है। ICMR  ने बताया कि कोरोना वायरस के टेस्ट के दौरान आईटीपीसीआर के पॉजिटिव सैंपल्स में ज्यादा वेरिएशन आ रही है। अब इन रैपिड टेस्ट किट्स का परीक्षण आईसीएमआर के 8 संस्थान फील्ड में जाकर करेंगे। उसके बाद नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान ने पहले ही रैपिड टेस्ट किट को लेकर सवाल खड़े किए थे।

आईसीएमआर के प्रधान वैज्ञानिक केआर गंगाखेड़कर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में  कहा कि हमारे द्वारा सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट का वितरण हुआ था। कल एक राज्य से शिकायत आई थी कि इन किट्स से कम डिटेक्शन हो रहा है। तीन राज्यों से पूछने के बाद हमको पता चल रहा है कि आईटीपीसीआर के पॉजिटिव सेंपल्स में वेरिएशन ज्यादा है।

गंगाखेड़कर ने बताया कि आईटीपीसीआर पॉजिटिव सेंपल्स में कई जगहों पर 6 प्रतिशत से 71 तक वैरिएशन आ रही है। यह अच्छी चीज नहीं है। वेरिएशन ज्यादा दिखने पर उसे इन्वेसिगेट करना होगा, इसके बावजूद कि वह फर्स्ट जेनरेशन एलाइजा है। फर्स्ट जेनरेशन एलाइजा में वेरिएशन दिखते हैं।

आईसीएमआर के प्रधान वैज्ञानिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को साढ़े तीन महीने हो चुके हैं। जो भी चीज आएगी उसे आगे डिफाइन करना पड़ेगा। हमने निर्णय किया कि इस फाइंडिंग को नजरअंदाज करना सही नहीं रहेगा। दिल्ली में हुए टेस्ट में यह किट 71 प्रतिशथ आईटीपीसीआर पॉजिटिव को पकड़ रही थी। 7 दिन के समय के बाद पॉजिटिव आने का चांस बढ़ रहा था। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में हमारे 8  इंस्टीट्यूट फील्ड में जाएंगे। जो किट्स हैं उनमें से लॉट्स लेकर फील्ड में वैलिडेशन किए जाएंगे। इसके बाद ही राज्यों को नए निर्देश दिए जाएंगे। अगर किट में कोई गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित कंपनी को वापस भेजा जाएगा। अगले दो दिन राज्य ये टेस्ट किट्स इस्तेमाल न करें। दो दिन बाद नई एडवाजरी जारी की जाएगी। 

राजस्थान सरकार पहले ही लगा चुकी है रोक

राजस्थान सरकार ने पहले ही राज्य में रैपिड टेस्ट किट के प्रयोग पर रोक लगा दी है। सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का रैपिड टेस्ट किट के जरिए टेस्ट किया गया जिसमें से इसने 5 को ही पॉजिटिव बताया। टेस्ट में केवल पांच प्रतिशत सफलता हासिल करने के बाद से इस पर रोक लगा दी गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह टेस्ट किट गलत परिणाम दे रही है, हमारी तरफ से कोई प्रक्रियागत चूक नहीं हुई है।

24 घंटे में संक्रमण के 1335 नए मामले

संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1335 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। 23 राज्यों के 61 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला नहीं आया है और अब संक्रमण की दर भी कम हो रही है।

error: Content is protected !!