Bharat

कोरोना वायरसः प्रवासी कामगारों का पलायन रोकें, जानिये केंद्र ने एडवाइजरी में दिए अन्य क्या-क्या निर्देश

नई दिल्‍ली। देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रवासी कामगारों के बड़े पैमाने पर पलायन ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्‍य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्‍यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों/मजदूरों के शहरों से घरों की ओर हो रहे बड़ी तादाद में पलायन को रोकें और खाद्यान्न समेत सभी जरूरी चीजों का आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दरअसल, देखा यह जा रहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर प्रवासी कामगार और मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। हालंकि इन कामगारों की अपनी चिंताएं हैं पर पलायन जारी रहने पर संक्रमण के दूर-दराज के क्षोत्रों में फैलने की आशंका है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए परामर्श में कहा है कि वे छात्रावासों और कामकाजी महिला छात्रावासों में जरूरी वस्‍तुओं की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करें जिससे कि कामगार और मजदूर गांवों की ओर पलायन नहीं कर पाएं। होटल, किराए के मकान और छात्रावास संचालित होते रहें।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाजरी जारी कर कहा है कि वे प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों एवं असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के बड़े पैमाने पर गांवों की ओर हो रहे पलायन को रोकें ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण को दूरदराज के इलाकों में फैलने से रोका जा सके। यही नहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी कहा गया है कि वे मजदूरों एवं वंचित तबके के लोगों को सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में बताएं जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सके। एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्‍यों के अधिकारी वंचित तबके के लोगों को बताएं कि सरकार राशन की दुकानों पर नि:शुल्क गेहूं, चावल और दाल उपलब्ध करा रहे हैं। यह पहलकदमी बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन को रोकने में मददगार साबित होगी। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह भी सुनिश्चित करें कि सभी होटल, किराए के मकान और छात्रावास आदि संचालित होते रहें। साथ ही जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित कराई जाए ताकि छात्र-छात्राएं और महिला छात्रावासों (पीजी) में रहने वाली महिलाएं जहां हैं वहीं बनी रहें।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago