नई दिल्ली। (Corona Vaccine Test in India) भारत में इस समय कोरोना वायरस (COVID-19) तीन वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। सीरम इंस्टीट्यट की वैक्सीन का 2 (बी) फेज और 3 फेज टेस्ट चल रहा है। भारत बायोटेक और जेडस कैडिला की वैक्सीन ने 1 फेज का टेस्ट पूरा कर लिया है।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 10 टेस्ट प्रतिदिन, 15 मार्च 1000 टेस्ट प्रतिदिन, 15 मई 95000 टेस्ट और 21 अगस्त को हम 10 लाख टेस्ट प्रतिदिन के लैंडमार्क पर पहुंच गए हैं।
डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि आइसीएमआर का सिरो सर्वे का प्रकाशन जल्द होने वाला है। यह इस सप्ताह इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में दिखाई देना चाहिए। इसकी समीक्षा की गई है। दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे सितंबर के पहले सप्ताह में पूरा होना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि जहां तक स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित कोविड-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस एक-दूसरे के संपर्क में हैं। कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है।
डॉ. बलराम भार्गव ने कहा, मैं ये नहीं कहूंगा कि युवा या बुजुर्ग लोग कोरोना वायरस संक्रमण फैला रहे हैं बल्कि गैर-जिम्मेदार और कम सतर्क लोग जो मास्क नहीं पहन रहे हैं, भारत में महामारी को फैला रहे हैं।