Bharat

कोरोना वायरस से जंगः EPFO ने दी भविष्य निधि से इतनी धनराशि निकालने की सुविधा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ जंग में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लागू किए गए 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर को देखते हुए केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने छह करोड़ EPF Subscribers को तीन महीने के मूल वेतन (Basic salary) और महंगाई भत्ता के बराबर धनराशि पीएफ अकाउंट से निकालने की अनुमति दे दी है। श्रम मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में संशोधन से जुड़ी अधिसूचना 28 मार्च 2020 को जारी कर दी गई है। इसका मतलब ये हुआ कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इस धनराशि को निकालने के आवेदनों का तुरंत निस्तारण करेगा।

 श्रम  मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी/कामगार अपने तीन माह का मूल वेतन और महंगाई भत्ता या पीएफ खाते में जमा कुल राशि के 75 प्रतिशत धनराशि में से जो कम हो, उसे निकाल सकते हैं। इस धनराशि को लोगों को अपने पीएफ खाते में जमा कराने की जरूरत नहीं होगी। 

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। ऐसे में देश की विभिन्न कंपनियों एवं कारखानों के कर्मचारी/कामगार इस नॉन-रिफंडेबल एडवांस का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए  EPF scheme, 1952 में पैरा 68 (L) के नीचे सब-पैरा (3) जोड़ा गया है। संशोधित कर्मचारी भविष्य निधि (संशोधन) योजना, 28 मार्च 2020 से अमल में आ गई है।  

इस अधिसूचना के बाद EPFO ने अपने सभी फील्ड कार्यालयों को किसी सदस्य की ओर से निकासी का आवेदन मिलने पर जल्द प्रोसेस करने का निर्देश दिया है। मौजूदा हालातो को देखते यह निर्देश दिया गया है।

ऐसे निकाल सकते हैं जमा धनराशि

1. यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग ऑन करें।

2. UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल पर लॉग-इन करिए।

3. Manage टैब पर जाएं और चेक करें कि केवाईसी से जुड़ी आपकी सारी जानकारी (Aadhaar, PAN और Bank Account) सही और वेरिफाइड है या नहीं।

4.  केवाईसी से जुड़ी जानकारी सही है तो अब आप Online Services टैब पर जाइए और ड्रॉप डाउन मेन्यू से Claim (Form-31, 19 & 10C) को सेलेक्ट कीजिए।

5. Claim स्क्रीन पर मेम्बर का विवरण, केवाईसी डिटेल्स इत्यादि आता है। आप अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार अंक डालकर वेरिफाई कीजिए। 

6. इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए Yes पर क्लिक कीजिए।

7. इसके बाद  Proceed for Online claim पर क्लिक कीजिए।

8. इसके बाद क्लेम फॉर्म में रीजन को सेलेक्ट कीजिए।

9. अब Application को सबमिट कर दीजिए।

10. इसके बाद अप्लीकेशन फील्ड ऑफिस के पास चला जाएगा और वहां से प्रोसेस होने के बाद एडवांस आपके अकाउंट में आ जाएगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago