नई दिल्ली। शुरुआती झिझक और तमाम किंतु-परंतु के बाद आखिरकार अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह मान लिया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, “दिल्ली में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और केंद्र सरकार फिलहाल केंद्र सरकार की घोषणा का इंतजार है।”  गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस) के केस 30 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी सोमवार को 27 प्रतिशत तक पहुंच गया था। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 183 हो चुकी है।

दूसरी ओर बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 4,785 मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 1,29,917 एक्टिव मामले हैं जबकि 1,29,215 लोगों ठीक हो चुके हैं। वहीं, खांसी और बुखार की समस्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सैंपल आज कोरोना टेस्ट के लिए ले लिया गया है।

हालांकि, कोरोना वायरस पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बैठक में केंद्र सरकार के अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है, इसलिए इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।

error: Content is protected !!