Bharat

डराने लगी कोरोना की रफ्तार, भारत में एक दिन में मिले 33,750 नये केस, एक्टिव मामले 1.45 लाख के पार

नयी दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर खासी तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को भारत में कोरोना के 33,750 नये पॉजिटिव केस मिले हैं। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। इस बीच पश्चिम बंगाल रणजी टीम के 6 खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

चिंता की बात यह है कि नए केसों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है। एक दिन में महज 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है। नये केसों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते एक्टिव केसों में तेजी से इजाफा हुआ है। देश भर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 1,45,582 हो गया है। अब तक देश में कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के रूप में सभी बंगाल क्रिकेटरों के RT-PCR टेस्ट किए थे। इसमें 7 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं।

पहले के मुकाबले कमजोर रहेगी तीसरी लहर : विशेषज्ञ

फिलहाल राहत की बात यही है कि कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मृत्यु दर कम है और बहुत ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है, यानि ज्यादातर संक्रमितों का घर में रहकर ही इलाज हो रहा है। इसके अलावा एक्टिव केस अब तक देश भर में मिले कुल मामलों के मुकाबले 0.42 प्रतिशत ही हैं। लेकिन, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ते हुए 1.68 फीसदी और दैनिक दर 3.84 प्रतिशथ हो गयी है। बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन गुना तक का इजाफा हुआ है जो चिंता को बढ़ाने वाला है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के चलते अब आने वाली तीसरी लहर पहले की तरह घातक नहीं होगी। 

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 नये केस मिले

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 नये केस मिले हैं। राज्य में अब ओमिक्रॉन पीड़ितों की कुल संख्या 76 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने बताया कि बेंगलुरु में 8 केस मिले, जिनमें से 5 विदेश से लौटे हैं। 2 केस धारवाड़ से सामने आए हैं।

बेलूर मठ अगले आदेश तक बंद

पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बेलूर मठ को अगले आदेश तक बंद कर दिया। इससे पहले ममता सरकार ने बंगाल में 3 जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया। बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago