नयी दिल्ली। (ANI). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बार-बार अपील के बावजूद कोरोना वायरस के बाद हुए लॉकडाउन के बाद दिल्ली में रहने वाले अन्य प्रदेशों के लोगों का पलायन रुक नहीं रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी कहा है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें। राज्य सरकारें लोगों की हरसंभव मदद करेंगी। इस बीच दिल्ली-यूपी सीमा के पास गाजीपुर से एक ऐसी तस्वीरें सामने आयी है जो लोगों को विचलित कर सकती है। दरअसल बड़ी संख्या में लोग पैदल ही पलायन कर रहे हैं।
समाचार एजेन्सी एएनआइ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारी संख्या में लोग पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैदल जाने वाले ये लोग उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। उधर, गाजियाबाद में एनएच-9 विजय नगर बाइपास पर एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जो ठेले पर बैठकर एक परिवार मैनपुरी जा रहा था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को दिल्ली से बाहर जाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज (शुक्रवार) को दिल्ली सरकार ने करीब दो लाख लोगों को मुफ्त में खाना दिया है। शनिवार (28 मार्च) से चार लाख लोगों को खाने का इंतजाम करने का लक्ष्य रखा गया है।
केजरीवाल ने कहा कि जो लोग पैदल पलायन कर रहे हैं उनसे मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि दिल्ली छोड़ कर आपको जाने की जरूरत नहीं है। आपके खाने का इंतजाम हम लोग कर रहे हैं। जो लोग बार्डर के पास पहुंच गए हैं, वे लोग वापस आ जाएं। आप सब के लिए हम जगह-जगह खाने का इंतजाम कर रहे हैं। खाने का इंतजाम सरकार भी कर रही है और कई सारी धार्मिक संस्थाएं और सामाजिक संस्थाएं भी कर रही हैं।
उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो जहां पर है वहीं रहे। यूपी सरकार उन सभी लोगों की मदद करेगी जो अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे यूपी के रहने वाले जरुरतमंदों की मदद करें जो खर्च आएगा वह यूपी सरकार वहन करेगी।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश से कहा है कि बड़ी तादाद में जा रहे लोगों को रोकें और उनके लिए जरुरी वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करें। नोएडा में भी जरुरतमंदों की पुलिस और प्रशासन मदद कर रहा है। जबकि दिल्ली में भी राज्य सरकार लोगों को मुफ्त में खाना खिला रही है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…