हरिद्वार। यदि आप गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार महाकुंभ में जाने की सोचे हैं तो तनिक ठहरिए। महाकुंभ पर महामारी की बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अंग्रेजी समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पहले शाही स्नान में करीब 28 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। रविवार रात 11.30 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक 18,169 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण की स्थिति चिंताजनक ढंग से बढ़ रही है। राज्य में रविवार को 1333 नए कोरोना मरीज मिले थे जबकि सोमवार को इससे ज्यादा 1334 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

error: Content is protected !!