Bharat

उत्तराखंड में दो सप्ताह बढ़ा कोविड कर्फ्यू, एसओपी जारी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना यानी कोविड कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। लेकिन, इस बार यह एक स्प्ताह की बजाय सीधे दो सप्ताह के लिए बढ़ाई गयी है। राज्य में अब कोरोना कर्फ्यू 05 अक्टूबर को सुबह 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। शासन ने इस संबंध में मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) भी जारी कर दी है। एसओपी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान विद्यालयों और चारधाम यात्रा का संचालन संबंधित विभागों की एसओपी के अनुसार होगा।

दरअसल, उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार को सुबह 06 बजे समाप्त होनी थी। इससे पहले ही शासन ने इसे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले हुई उच्च स्तरीय बैठक में कहा गया कि कोविड को लेकर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव बनाए रखने और रात्रि में आवाजाही नियंत्रित करने के मद्देनजर कर्फ्यू बरकरार रखा जाना चाहिए। इस फैसले के बाद मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा एसएस संधु ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के संबंध में एसओपी जारी कर दी।

एसओपी में उल्लेख किया गया है कि 18 सितम्बर से शुरू हुई चारधाम यात्रा के सिलसिले में 17 सितम्बर को संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर से खुलने वाले कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों के संबंध में 18 सितम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन कराया जाएगा।

अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट है, जिन्होंने आगमन से 15 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं है, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अन्य राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। कर्फ्यू के शेष प्रवधान वही रखे गए हैं, जो पहले से लागू थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago