नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कराने की घोषणा कर चुकी है। वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। सरकार ने आज गुरुवार को जानकारी दी कि कि 18 से अधिक उम्र का हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन के लिए शनिवार (24 अप्रैल 2021) से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा।
केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को घोषणा की थी कि भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण के तहत 1 मई से 18 साल की उम्र से ऊपर के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके पहले 45 के ऊपर के लोगों को ही वैक्सीनेशन की अनुमति थी।
इसके पहले कोविड वैक्सीन की कीमतों को लेकर एक नई घोषणा भी हो चुकी है। बुधवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने ऐलान किया है कि राज्यों को तीसरे चरण के लिए कोविशील्ड की डोज़ 400 रुपये में मुहैया कराई जाएगी जबकि निजी अस्पतालों को यह डोज़ 600 रुपये में दी जाएगी। दुनिया की इस सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी ने बताया कि वह तीसरे चरण के लिए अपने कुल उत्पादन का 50% हिस्सा राज्यों को प्रति डोज़ 400 रुपये की दर पर और निजी अस्पतालों को कोविशील्ड की प्रति डोज़ 600 रुपये की दर पर मुहैया कराएगी।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर रोजाना दिल दहलाने वाले रिकॉर्ड बना रही है। संक्रमण किस कदर विकराल रूप ले चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का यह दुखद रिकॉर्ड अमेरिका (8 जनवरी) के नाम था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…