विशाखापट्टनम। (crane accident at Visakhapatnam’s Hindustan Shipyard) आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन के अचानक टूट कर गिरने से 11 मजदूरों की मौत हो गई। डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि की। हादसे का विडियो भी सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि शिपयार्ड में लगी क्रेन अचानक नीचे गिर जाती है।
राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गई। क्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही 10 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था। क्रेन के चपेट में आए अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है।