नई दिल्‍लीलोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पराजय के कारणों पर चर्चा हुई। यह भी चर्चा हुई कि पार्टी को किस तरह से मजबूत  किया जा सकता है। सबसे अंत में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित किया जिसमें उन्‍होंने पार्टी के लिए काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक में राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की जिसे सभी सदस्यों ने खारिज कर दिया। हालांकि अब यह खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद पर बना रहें यह जरूरी नहीं हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी की लड़ाई के लिए उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बैठक के बीच ही ऐसी खबर आई कि राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से अपने  इस्तीफे की पेशकश की जिसे सदस्‍यों ने ठुकरा दिया। सूत्रों के हवाले से यह भी सूचना आई कि पूर्व प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को समझाया कि इस्‍तीफे की जरूरत नहीं है, हार-जीत तो लगी रहती है। बैठक के बीच में ही  कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट सामने आया जिसमें उन्‍होंने कहा कि सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में राहुल गांधी के इस्‍तीफे की खबरें गलत हैं। 

बैठक में मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ नहीं पहुंचे जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में मध्‍य प्रदेश और कर्नाटक में पार्टी की एकजुटता को बनाए  रखने पर चर्चा हुई। फिलहाल, कर्नाटक कांग्रेस प्रचार समिति के अध्‍यक्ष एचके पाटिल ने पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि यह हम सभी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का वक्‍त है। मुझे लगता है कि इस हार की जिम्‍मेदारी लेना हमारा नैतिक कर्तव्‍य है, इसलिए मैं पद से अपना इस्तीफा देता हूं।  

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के पुनर्गठन के लिए राहुल गांधी को सर्वेसर्वा बनाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया। इन सभी कयासों और सवालों के जवाब देने के लिए बैठक समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है। कांग्रेस पार्टी अपने मतदाताओं को धन्यवाद देती है। कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष का नेतृत्व निभाएगी। कार्यसमिति पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के प्रति आभार व्यक्त करती है। राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने इसे खारिज करते हुए आह्वान किया किया कि पार्टी को उनके नेतृत्व की आवश्यकता है।”

सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है। कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित किया कि कांग्रेस को राहुल गांधी के मार्गदर्शन की जरूरत है। पार्टी में बड़े फेरबदल के लिए कार्यसमिति ने पार्टी अध्यक्ष को ताकत दी है।”

बैठक में संप्रग (यूपीए) अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय वित्‍त मंत्री पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन  खड़गे, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व  रक्षा मंत्री एके एंटनी, राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, मोतीलाल वोरा, कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया आदि ने हिस्‍सा लिया। 

बैठक में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के साथ पहुंचीं। ऐसा लग रहा था मानो संदेश देना चाहती हैं कि वह हर मुश्किल परिस्थिति में राहुल के साथ हैं। 

गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा सीट पर भाजपा की स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से शिकस्‍त दी है। राहुल  को 4,13,394 जबकि स्‍मृति को 4,68,514 वोट  मिले। हालांकि राहुल ने केरल की  वायनाड सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की। इन नतीजों के बाद अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष योगेंद्र  मिश्रा ने हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। इसके अलावा  ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक और कर्नाटक चुनाव प्रभारी एसके पाटिल भी इस्तीफा दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी अध्यक्ष पद से त्यागपत्र की पेशकश कर चुके हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन मल्लिकार्जुन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत काग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है।  

error: Content is protected !!