नई दिल्ली। इंटरनेट पर पॉर्न वीडियो देखने के शौकीनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, एक लोकप्रिय पॉर्न वेबसाइट के यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। इस डेटा में यूजर्स के नाम और ईमेल जैसी निजी जानकारियां शामिल हैं। एक रिपोर्ट के में आशंका जताई गई है कि हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अटैक या फिर यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए कर सकते हैं।
सायबर न्यूज (Cyber News) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि MyFreeCams नाम की एक पॉर्न वेबसाइट का डेटा लीक हो गया है। इस डेटा में करीब 20 लाख यूजर्स की जानकारी शामिल है जिसमें यूजर्स की ईमेल आईडी, अड्रेस, यूजरनेम और पासवर्ड जैसी चीजें शामिल हैं। ये जानकारी ब्लैक मार्केट में बेची जा रही है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स के डेटाबेस को हैकर्स के एक मशहूर फोरम पर बेचा जा रहा है और इसके बदले में बिटकॉइन की मांग की जा रही है। 10 हजार यूजर्स के डेटा के बदले 1500 डॉलर बिटकॉइन के तौर पर लिए जा रहे हैं। दावा किया गया है कि 10 हजार यूजर्स के डेटा को खरीदकर कम से कम 10 हजार डॉलर कमाए जा सकते हैं।
डेटा लीक की खबर के बाद MyFreeCams ने खुद इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि उसने यूजर्स को सूचना देने के बाद पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं।
चोरी किए गए डेटा का एक सैंपल देखने पर पता चला है कि इसमेंयूजरनेम, ईमेल अड्रेस, MyFreeCams टोकन बैलेंस और पासवर्ड इन्फर्मेशन प्लेन टेक्स्ट के तौर पर लिखी हुई है।