मुंबई: गुरुवार (21 सितंबर) को माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सनसनीखेज खुलासा किया कि दाऊद भारत लौटना चाहता है और वह इस संदर्भ में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृव वाली सरकार के संपर्क में है. ठाकरे ने कि भगोड़ा  दाऊद बहुत बीमार है. वह चल नहीं सकता है. वह भारत लौटना चाहता है और अपनी मातृभूमि पर आखिरी सांस लेना चाहता है. ठाकरे ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के लांच के मौके पर मौजूद विशाल जनसमूह से कहा, “वह भारत लौटने के लिए सरकार के साथ ‘सेटिंग’ में लगा हुआ है और यह (दाऊद की वतन वापसी) संभव भी हो सकती है.”

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाते हुए कहेगी कि उसकी सरकार दाऊद इब्राहीम को भारत लाने में सफल रही है. ठाकरे ने कहा, “सच यह है कि यह वह (दाऊद) खुद है जो भारत लौटना चाहता है, लेकिन भाजपा अगला चुनाव जीतने के लिए इसका श्रेय खुद लेगी.

error: Content is protected !!