नयागढ़। ओडिशा के नयागढ़ में पांच साल की बच्ची की हत्या के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआई, SIT) के प्रमुख अरुण बोथरा ने कहा कि इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपित युवक ने बच्ची की गला दबा कर हत्या करने के बाद उसके शव के साथ बलात्कार किया था।

मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बोथरा ने कहा, ‘‘आरोपित युवक को बाल पोर्नोग्राफी का नशा था और बच्ची ने दुष्कर्म का विरोध किया तो युवक ने उसका गला दबा दिया। इसके बाद उसने बच्ची के शव के साथ बलात्कार किया।” वहीं आरोपित युवक की मां और बहन तथा बच्ची के अभिभावकों ने विशेष जांच दल के दावे को खारिज कर दिया है। युवक की मां ने अपने बेटे को “निर्दोष” बता रही है, जबकि बच्ची की मां ने आरोपित युवक को “अच्छा व्यक्ति” करार दिया है।

इसी बीच युवक की मां ने नयागढ़ सदर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है कि एसआईटी ने उसके “निर्दोष”

बेटे को गिरफ्तार किया है। उसका दावा है कि बोथरा ने उनके बेटे को अपराध स्वीकार करने के बदले पांच लाख रुपये नकद की राशि देने का वादा किया था। उसने दावा किया है कि उसके बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

error: Content is protected !!