पत्थरबाजों के हमले में पर्यटक की मौत पर बोलीं महबूबा- मेरा सिर शर्म से झुका

श्रीनगर। कुछ दिन पहले बच्चों की स्कूल बस पर हमला करने वाले पत्थरबाजों ने सोमवार शाम कश्मीर घूमने आए पर्यटकों पर श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर स्थित नारबल के पास हमला कर दिया। इसमें दक्षिण भारत के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उनके कुछ अन्य साथी जख्मी हो गए।

इन पर्यटकों के साथ उत्तरी कश्मीर की एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हुई है। पर्यटकों के दो वाहन भी पथराव में क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, एसएसपी श्रीनगर, जिला उपायुक्त श्रीनगर और पर्यटन निदेशक कश्मीर भी दिवंगत पर्यटक के परिजनों व साथियों से संवेदना जताने देर रात तक पुलिस अस्पताल श्रीनगर में मौजूद रहे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पथराव में मारे गए पर्यटक की पहचान आर थिरुमनी निवासी चेन्नई के रूप में हुई है। इसके अलावा पथराव में गंभीर रूप से घायल हुई लड़की का नाम सबरीना है और वह हंदवाड़ा की रहने वाली है। शोपियां में गत रविवार को एक आतंकरोधी अभियान में पांच आतंकियों और पांच आतंकी समर्थक हिंसक तत्वों की मौत के बाद वादी में शुरू हुए पथराव का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई से आए पर्यटक का जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पत्थरबाजी के दौरान मारेे जाने की घटना को बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण व निंदाजनक बताया है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को गुलमर्ग से पर्यटकों का एक दल श्रीनगर लौट रहा था। रास्ते में श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर स्थित नारबल के पास भड़काऊ नारेबाजी कर रहे तत्वों ने उनके वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचकर पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ती पर्यटकों के दो वाहन पथराव की चपेट में आ गए। इन वाहनों में सवार पर्यटकों को चोटें आई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायल पर्यटकों को तुरंत शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान अस्पताल सौरा पहुंचाया, जहां चेन्नई के पर्यटक की मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उनके साथ घायल होने वाली हंदवाड़ा की सबरीना की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दिवंगत पर्यटक का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अस्पताल ले जाया गया, जहां मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और स्वास्थ्य राज्यमंत्री आसिया नक्काश भी पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने पीडित पर्यटक परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं :

इसी साल अप्रैल में भी श्रीनगर और उसके साथ सटे इलाकों में हिंसक तत्वों के हमले में कई पर्यटक जख्मी हो गए थे। उनमें दो महिला पर्यटकों को गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद करीब छह दिन पहले पहलगाम के पास केरल के पर्यटकों पर पथराव हुआ और उसमें सात पर्यटक जख्मी हुए थे।

मेरा सिर शर्म से झुक गया

पथराव में पर्यटक की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया है। यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

कड़वी सच्चाई है कि हमने एक मेहमान की जान ले ली : उमर

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि हमने एक पर्यटक की जान उसके वाहन पर पथराव करके ली है। यह एक कठोर सच्चाई है कि हमने एक मेहमान की जान ली है और वह भी इन पत्थरबाजों के तरीकों को सही ठहराते हुए। हमें इस पर सोचना चाहिए।

bareillylive

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

20 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

20 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

21 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

21 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

22 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

22 hours ago