चमोली। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के सात जिलों के लिए जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच मंगलवार को चमोली जिले के लामबगड़ में एक बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ का एक हिस्सा दरककर बस पर गिरने से सात यात्रियों की मौत हो गई। यहा हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ।

अधिकारियों के अनुसार बस के ड्राइवर समेत पांच लोगों को पांडुकेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों में से छह मुंबई के रहने वाले थे जो बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे।  

पुलिस के अनुसार बारिश और पहाड़ के लगातार दरकने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बस को मलबे से हटाने के लिए  क्रेन की मदद ली गई। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!