Bharat

कोविड सेंटर में सजा मंडप : विवाह के दिन दुल्हन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर लिये सात फेरे

बारां (राजस्थान)। यह कोरोना काल भी न जाने कैसे-कैसे दिन दिखाएगा। ठीक विवाह के दिन वधू की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड सेंटर में मंडप सजा। दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिये। परिवार के सदस्यों और पुरोहित ने भी पीपीई किट पहनकर ही रस्में पूरी कराईं।

मामला बांरा जिले के केलवाड़ा कस्बे का है जहां एक घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसी दिन दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।  परिवार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ऐसा लगा कि अब तो सारे कार्यक्रम टालने पड़ेगे। बारात कैसे आएगी? कैसे फेरे होंगे? परिवार ने यह समस्या अधिकारियों को बताई। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भरोसा देते हुए उनसे शादी करवाने की गुजारिश की। अधिकारियों ने भी इस शादी को चुनौती मानते हुए हामी भर दी।

सभी तैयारियों होने के बाद रविवार को कस्बे के कोविड सेंटर में मंडप सजाया गया। दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता और पुरोहितों ने पीपीई किट पहनी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिये। कोरोना की वजह से नाते-रिश्तेदार और दोस्त शादी में शामिल नहीं हो सके। हालांकि इस दौरान कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और स्टाफ जरूर मौजूद रहा।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण कई कार्यक्रम नहीं किए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने दूल्हा- दुल्हन के परिवार की मांग पर कलेक्टर से निर्देश लिए। इसके बाद एसडीएम राहुल मल्होत्रा की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई। फिर कोविड केयर सेंटर के परिसर में शादी कराने की तैयारी की गई। आखिरकार शादी हो गई।

छतरगंज में रहने वाली इस लड़की की शादी दांता के एक शिक्षक से तय हुई थी। परिवार के कुछ सदस्यों ने दो दिन पहले ही गांव में जांच के लिए सैंपल दिए थे। रिपोर्ट में दुल्हन और उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही परिवार परेशानी में पड़ गया। रिवाज के मुताबिक, एक बार तेल चढ़ने के बाद शादी होना तय होता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago