cyberpornनई दिल्ली, 28 जनवरी। भारतीयों में पोर्न देखने की लत से कई तरह के मनोवैज्ञानिक विकार पैदा हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम और पोर्नोग्राफी से लड़ने के लिए कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस पोर्न कंटेट को रिकवर करने के लिए एक डिवाइस का इस्तेमाल करने जा रही है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस के जरिए कंप्युटर से डिलीट पोर्न सामग्री को आसानी से रिकवर किया जा सकेगा।

दिल्ली पुुलिस  का कहना है कि वह इस डिवाइस को साइबर क्राइम से लड़ने के लिए खरीद रही है। रिपोर्ट का कहना है कि दिल्ली पुलिस सॉफ्टवेयर युक्त ऐसा डिवाइस खरीदने जा रही है जो कंप्यूटर से डिलीट अश्लील सामग्री को फिर से रिकवर कर लेगा। इस डिवाइस से सेक्स क्रिमिनल को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी।  रिपोर्ट में बताया गया है कि एडल्ट सामग्री पाए जाने पर आपको सजा भी हो सकती है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह यूएसबी चैट स्टिक, कम्प्यूटर को स्कैन कर उसमें मौजूद पोर्न एमेज ,वीडियो, चैट का डिटेल डिलीट किए जाने के बाद भी रिकवर कर लेगी। डिवाइस खुद से फेस डिटेक्ट करने के अलावा, एनालाइज करना, चैट लैंग्वेज की टोन समझना, शेप्स और कर्व्स को भी ट्रेस कर सकेगी।

ajmera Leader BAMC

error: Content is protected !!