Bharat

दिल्ली दंगे : उमर खालिद के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस , केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। इसी साल फरवरी मेंअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में हुए दंगों में आरोपित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद (Umar Khalid) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA)   के तहत मुकदमा चलाने के लिए पुलिस को मंजूरी मिल गई है। कई महीनों के विचार विमर्श के बाद दिल्ली की केजरीवाल  सरकार ने पुलिस को यह स्वीकृति दे दी। गृह मंत्रालय पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर  खालिद को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली में हुए इन दंगों में 57 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपितो के साथ अगस्त में उमर खालिद को गिऱफ्तार किया था। पुलिस ने अगस्त में चार्जशीट दायर की। चार्जशीट में कहा गया कि दंगों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने 8 जनवरी को उमर खालिद और यूनाइटेड अगेंस्‍ट हेट के खालिद सैफी से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में उमर ने हुसैन से कहा कि “ट्रंप की  यात्रा के वक्‍त कुछ बड़ा (दंगों) के लिए तैयार रहें।” चार्जशीट के अनुसार, उमर ने कहा कि वह और  पॉपुलर  फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई, PFI) के लोग ताहिर की वित्‍तीय मदद करेंगे।

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने पिछले महीने तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद की न्यायिक हिरासत अवधि 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी। इसके साथ ही अदालत ने जेल प्रशासन को जेल के अंदर खालिद की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा था। साथ ही अदालत ने आरोपी खालिद को भी कहा कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर सहयोग करे।

उमर का विवादों से रहा है पुराना नाता

जेएनयू से पीएचडी करने वाले उमर खालिद ने पहली बार 2016 में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं थी, जब जेएनयू में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ कथित तौर पर एक कार्यक्रम में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने तब कन्‍हैया कुमार को गिरफ्तार किया था। उसके बाद खालिद लापता हो गया। 23 फरवरी को जेएनयू कैंपस में दिखने पर उसे गिरफ्तार  कर लिया गया था, मगर बाद में जमानत दे दी गई। उमर खालिद के पिता भी कट्टरवादी संगठन स्‍टूडेंट्स इस्‍लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (समिमी, SIMI) के सदस्‍य और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago