सिरसा में डेरा समर्थकों ने फिर बनाया मीडिया को निशाना, कैमरामैन को पीटा

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में एक बार फिर डेरा समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाया ।एक समाचार चैनल के कैमरामैन पर कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थको ने रविवार को हमला कर दिया।पीड़ित सुनील कुमार (35) की पहचान कैमरामैन के रूप में हुई है।डेरा अनुयायी उनकी कार लेकर भाग गये और उनका कैमरा भी कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।सुनील कुमार को हाथ और पैर में चोटें आयी हैं।  यह घटना तब घटित हुई जब एक समाचार चैनल के मीडियाकर्मी हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अनुयायियों के कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली है और पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। ’’ कैमरामैन एक पत्रकार के साथ डेरा मुख्यालय में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान पंथ के अनुयायियों ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा करने लगे। पीड़ित सुनील कुमार को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।

पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को बलात्कार मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में राम रहीम के अनुयायियों ने कुछ मीडिया कर्मियों पर हमला किया था. जिला प्रशासन ने रविवार सुबह छह से ग्यारह बजे तक के लिए डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू में ढील दी है। यहां 24 अगस्त को निषेधाज्ञा लगायी गयी थी।

मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी पर जब सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘जो मीडियाकर्मी सुबह गए थे वो एडवेंचर करने के लिए गए गलियों से होकर गए थे, हमारे फोर्सेज के सामने कभी नहीं निकले। ‘

डेरा प्रमुख को दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं में 36 लोग मारे गये हैं और 250 लोग घायल हुए हैं। सिरसा में 58 लोग घायल हुए हैं। पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago