सिरसा। हरियाणा के सिरसा में एक बार फिर डेरा समर्थकों ने मीडिया को निशाना बनाया ।एक समाचार चैनल के कैमरामैन पर कथित रूप से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थको ने रविवार को हमला कर दिया।पीड़ित सुनील कुमार (35) की पहचान कैमरामैन के रूप में हुई है।डेरा अनुयायी उनकी कार लेकर भाग गये और उनका कैमरा भी कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।सुनील कुमार को हाथ और पैर में चोटें आयी हैं। यह घटना तब घटित हुई जब एक समाचार चैनल के मीडियाकर्मी हरियाणा के सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अनुयायियों के कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली है और पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। ’’ कैमरामैन एक पत्रकार के साथ डेरा मुख्यालय में प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान पंथ के अनुयायियों ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा करने लगे। पीड़ित सुनील कुमार को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।
#SpotVisuals: Media person beaten up, vehicle vandalized in Haryana's Sirsa near #DeraSachaSauda #GurmeetRamRahim pic.twitter.com/lcHOKyomHG
— ANI (@ANI) August 27, 2017
पंचकूला में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को बलात्कार मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा में राम रहीम के अनुयायियों ने कुछ मीडिया कर्मियों पर हमला किया था. जिला प्रशासन ने रविवार सुबह छह से ग्यारह बजे तक के लिए डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू में ढील दी है। यहां 24 अगस्त को निषेधाज्ञा लगायी गयी थी।
Was shooting when curfew was relaxed. Ppl outside Dera chased&beat us up with stones&batons. Snatched camera bag,Live-U&vehicle:Media person pic.twitter.com/OsOL8lY52Z
— ANI (@ANI) August 27, 2017
मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी पर जब सिरसा के डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘जो मीडियाकर्मी सुबह गए थे वो एडवेंचर करने के लिए गए गलियों से होकर गए थे, हमारे फोर्सेज के सामने कभी नहीं निकले। ‘
Jo Media-karmi subah gaye they wo adventure karne ke liye galiyon se hokar gaye they humare forces ke saamne kabhi nahi nikle: #Sirsa DC pic.twitter.com/pRAeU2kGcX
— ANI (@ANI) August 27, 2017
डेरा प्रमुख को दोषी करार दिये जाने के बाद हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं में 36 लोग मारे गये हैं और 250 लोग घायल हुए हैं। सिरसा में 58 लोग घायल हुए हैं। पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।