Bharat

पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, धारचूला में भूस्खलन से 5 लोगों की मौत, 2 मलबे में दबे

देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कर्मचारी मलबे में दबे बाकी 2 लोगों की तलाश में जुटे हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने का आदेश दिया है। पूरे पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश के साथ बादल फटने, चट्टाने गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। दो दिन पहले भी यहां बादल फटा था, जिससे बाढ़ आ गई।  टिहरी में बारिश के बीच हाईवे का एक हिस्सा बह गया। चम्पावत के स्वांला में बारहमासी सड़क से मलबा हटाना एक सप्ताह बाद भी चुनौती बना हुआ है। टनकपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं विकासनगर के थाना सहसपुर क्षेत्र के दुर्गम गांव कोटड़ा वीरसनी में मकान गिरने से दो बच्चे दब गए।

लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते प्रदेश में बदरीनाथ और गंगोत्री राजमार्ग समेत कुल 84 मार्ग बंद पड़े हैं। आवाजाही पूर्णरूप से बाधित होने से कई गांव में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून और कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मंगलवार से मौसम फौरी राहत दे सकता है।

पिथौरागढ़ जिले में रविवार देर रात भारी बारिश से तबाही मच गई। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब 7 लोग लापता बताए हो गए। अब तक बच्चों समेत 5 के शव बरामद किए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि देर रात जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण 7 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद घटना क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम रवाना हो गई। एनडीआरएफ भी क्षेत्र में भेजी गई है। इस दौरान टीम ने गांव से  5 शव बरामद किए हैं। 

मलबे ने शारदा नदी का प्रवाह रोका

नेपाल के सिरबगड़ में बादल फटने से आए मलबे से काली (शारदा) नदी का प्रवाह रोक दिया। जिसके चलते धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय और कॉलोनी तक काली (शारदा) नदी का पानी जमा हो गया। कॉलोनी में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने दहशत के साए में तीन मंजिला भवन की छत पर रात गुजारी। पिथौरागढ़ के धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल तक पानी पहुंच गया। रात को एसडीएम और पुलिस ने नदी किनारे स्थित मकानों में रहने वाले लोगों को सजग किया।

उधर, चम्पावत के टनकपुर में शारदा नदी उफान पर आ गई। जल स्तर इतना बढ़ गया कि नदी का पानी स्नानघाट के ऊपर से आसपास की कॉलोनी तक पहुंच गया। यहां बाढ़ जैसे  हालात बने हुए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago