pm modi in patnaपटना, 25 जुलाई । सत्ता संभालने के बाद बिहार की अपनी पहली यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राजनीति के कारण राज्य का विकास अवरूद्ध हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को 50 हजार करोड रूपये से ज्यादा का विशेष पैकेज उचित समय पर दिया जाएगा ।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने यहां आएं मोदी ने कहा,‘‘मैं नीतीश जी की इस बात से सहमत हूं कि राजनीति ने राज्य के विकास को अवरूद्ध किया है और इस तरह राज्य का बहुत नुकसान हुआ है ।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान के संदर्भ में यह बात कही जिसमें कुमार ने कहा था कि अगर 2004 का चुनाव राजग सरकार के कार्यकाल की समाप्ति के छह महीने पहले नहीं हुआ होता तो दनियावान बिहारशरीफ की 38 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया होता ।

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा ,‘‘ सरकार बदलने के बाद ,यहां से आए रेल मंत्रियों ने काम रूकवा दिया । जब हम सत्ता में आए तो हमने ये काम फिर शुरू करवाए।’’

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!