Bharat

राम मंदिर के लिए भक्तों ने महंत नृत्यगोपाल को दास को समर्पित किया एक क्विटंल सोना-चांदी

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट को एक क्विंटल चांदी और सोना सौंपा है। उन्होंने एक लाख रुपये का चेक भी सौंपा है। इसे ट्रस्ट ने स्वीकार कर लिया है। राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में चांदी और सोना राम भक्तों के द्वारा समर्पित किया जा रहा है।

पिछले कई महीनों में राम भक्तों ने महंत नृत्य गोपाल दास को सीधे चांदी और सोने की शिला/ईंटें आदि सौंपी थीं। यह क्रम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के एक दिन पहले तक चलता रहा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि करीब एक क्विंटल चांदी एवं सोना और थोड़ी सी चावल नुमा आकृतियां मिली हैं जिसे संतों के सामने उन्होंने स्वीकार कर लिया है। ट्रस्ट तय करेगा की इसका उपयोग किस तरह से किया जा सकता है।

चंपत राय के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले 2 महीने से ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के पास आ रहे राम भक्त कुछ ना कुछ भेंट दे कर जा रहे थे। लोग विशेष रूप से चांदी दे रहे थे। मणिराम दास छावनी के पुजारी दिवंगत बजरंग दास ने भी मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो के चांदी के ईंट दी थीं। ऐसे ही 10 किलो, 1 किलो,5 किलो की चांदी की ईंटें भी लोगों ने दान में दी थीं।

सोने चांदी की ईंट दान कर रहे लोग

प्रमुख नेताओं, मंदिर, ट्रस्ट, संगठन और संस्थाओं के अलावा दान देने में लोग भी पीछे नहीं है। राम मंदिर के निर्माण के लिए हैदाराबाद के ज्वैलर के. श्रीनिवास ने एक किलो सोने की ईंट दान की है। इसके अलावा उन्होंने पांच किलो चांदी की ईंट भी दान की है। उत्तर प्रदेश की बुलियन ज्वैलर्स एसोसिशन के प्रेसिडेंट अजय रस्तोगी ने भी 33 किलो चांदी की ईंट दान की है। पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने इसी साल फरवरी में 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक दो करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है। शिवसेना ने अपने नेता उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर एक करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया था। शिवसेना ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन के मौके पर 27 जुलाई को यह राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में डाली जा चुकी है।  तमिलनाडु के साधुओं ने भी सोने और चांदी से बनी दो ईंटें रामलला के लिए दी हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago