petrol-diesalनयी दिल्ली, 15 अक्टूबर। देश भर में एक बार फिर डीजल की कीमतें बढ़ोतरी हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने के बाद यह बढ़ोतरी की गई है। देश भर में प्रति लीटर डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों के एक समूह ने बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के लिए पैसे जमा करने की एक योजना तैयार की है।

इस योजना के तहत जल्द ही सरकार की तरफ से डीजल, पेट्रोल, टेलीकॉम सेवाओं और मिनरल वेस्ट (कोयला, एल्युमिनियम और आयरन ओर से निकलने वाला वेस्ट) पर सेस लगाया जा सकता है, जिससे पैसा जमा किया जा सके।

विदेशी बाजार में कच्चे तेल कीमतें बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में तेजी आ सकती है। कच्चे तेल की कीमत 1 अक्टूबर को 46.69 डॉलर प्रति बैरल थी, जो 9 अक्टूबर तक ही बढ़कर 50.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

हर महीने की 15 तारीख को तेल कंपनियों की समीक्षा बैठक होती है, जिसके बाद डीजल पेट्रोल में बढ़ोत्तरी या कटौती पर निर्णय लिया जाता है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमतें 1 रुपए तक बढ़ सकती हैं।

error: Content is protected !!