होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad/VHP) के होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा (35) की कथित तौर पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुई जब रवि विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ कार से होशंगाबाद से पिपरिया लौट रहे थे।
पिपरिया पुलिस थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने शनिवार को बताया कि पिपरिया में घात लगाकर बैठै 10 लोगों ने रवि विश्वकर्मा पर पहले धारदार हथियारों और लाठियों से हमला किया, बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। विश्वकर्मा को दो गोलियां लगीं- एक उनके हाथ पर जबकि दूसरी उनके दूसरे हाथ पर लगने के बाद छाती में जा लगी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हमले में रवि विश्वकर्मा के दो साथी घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई हो सकती है। उधर विहिप के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि यह सुनियोजित हत्या है। रवि विश्वकर्मा जिले में गायों की रक्षा के लिए काम कर रहे थे। इस हत्याकांड की उचित तरीके से जांच की जानी चाहिए।