औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज

नयी दिल्ली।  बिहार के औरंगाबाद में जिलाधिकारी कंवल तनुज गुस्से में मर्यादा भूल गए जी हां डीएम साहब, लोगों को स्वच्छता की सीख देते-देते आपा खो बैठे।औरंगाबाद में भाषण के बीच में ही कंवल तुनज ने एक शख्स को अपनी पत्नी बेचने की बात कह डाली।

दरअसल, डीएम कंवल तनुज सदर प्रखंड के जम्होर में शौचालय की कमी को लेकर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालय न होने के कारण महिलाओं की इज्जत-आबरू पर आंच आती है। इसके बाद कंवल तनुज ने कहा कि 12 हजार में शौचालय बनता है।

उन्होंने कहा ”बताइये किसकी बीबी 12 हजार से सस्ती है। ”डीएम कंवल तनुज के इस बयान पर सभा में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं।  इतना सुनते ही डीएम भड़क गए। उन्होंने स्टेज से सरेआम उस शख्स को अपनी बीवी बेचने की नसीहत दे डाली।

 

 

error: Content is protected !!