सुल्तानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। आरोप है कि डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला के बांये पैर के बदले दांये पैर का ऑपरेशन कर दिया।यह घटना वास्तव में गंभीर चिकित्सा लापरवाही को दर्शाती है। किसी डॉक्टर द्वारा इस प्रकार की गलती करना न केवल हास्यास्पद लगता है, बल्कि यह मरीज की सुरक्षा और विश्वास के लिए भी खतरनाक है।
ये बुजुर्ग महिला भूलइया देवी हैं,इनके दाहिने पैर में समस्या थी,सुल्तानपुर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.के पाण्डेय ने दाएं पैर की जगह बाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया।परिवार वालों ने हंगामा किया,तो फिर दाहिने पैर का भी डॉक्टर पांडे ने ऑपरेशन कर दिया,अब चलने फिरने से बिल्कुल लाचार हो गई हैं।
जब यह बात बाहर फैली तो अस्पताल प्रशासन अपनी सफ़ाई देते हुए इससे बचते हुए दिखाई दिया।