Bharat

“डॉक्टर ऐसे नुस्खे लिखें जिन्हें पढ़ा जा सके”, जानिये किसने सरकार को दिया ऐसा सर्कुलर जारी करने का आदेश

कटक। (Orissa High Court directs regarding doctors’ handwriting) डॉक्टरों की लिखावट से हमसब का साबका पड़ता रहता है। तमाम ऐसे डॉक्टर हैं जिनके प्रिस्क्रिप्शन को देखने पर समझ में नहीं आता कि उन्होंने मर्ज का नाम और उसकी दवाइयां लिखी हैं या चिड़िया उड़ा रहे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर के लिखे पर्चे को पढ़ने-समझने में उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीशों को इतनी परेशानी हुई कि राज्य सरकार को एक सर्कुलर जारी करने को कहा है जिसमें डॉक्टरों को पढ़े जा सकने वाले, बड़े अक्षरों में नुस्खा लिखने का निर्देश दिया जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि “इस तरह के मेडिकल रिकॉर्ड कानूनी पहलू पर भी गलत असर डालते हैं।”

हाईकोर्ट ने कहा, “प्रोफेशनल और मेडिको-लीगल दोनों ही मामलों में डॉक्टर अपनी रिपोर्ट और प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने लायक लिखा करें। इसके लिए उनमें जागरूकता लाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।” हाईकोर्ट ने कहा कि यह जरूरी है कि डॉक्टर कम्युनिटी खुद आगे बढ़कर नुस्खे को अच्छी लिखावट में लिखने की कोशिश करे।

न्यायमूर्ति एस के पाणिग्रही ने यह टिप्पणी एक मामले की सुनवाई के दौरान की। दरअसल हाईकोर्ट ने इसी हफ्ते गिरफ्तार एक व्यक्ति को अपनी बीमार पत्नी के साथ रहने के लिए एक महीने की अंतरिम जमानत दे दी जिसका इलाज ब्रह्मपुर के एमकेसीजी अस्पताल में चल रहा है। अदालत ने आरोपित से अपने साथ पत्नी के मेडिकल दस्तावेज भी लाने के लिए कहा था। हालांकि बीमार पत्नी के मेडिकल डॉक्युमेंट्स को पढ़ने में हाईकोर्ट को मुश्किल का सामना करना पड़ा।

अपठनीय नुस्खे हो सकते हैं जानलेवा

हाईकोर्ट ने पाया कि अपठनीय नुस्खे से मरीज के इलाज में देरी हो सकती है और उसके जानलेवा नतीजे हो सकते हैं। न्यायमूर्ति पाणिग्रही ने कहा, “कई मौके पर फार्मासिस्ट को नुस्खा पढ़ने में समस्या आती है। यहां तक कि कुछ डॉक्टर अपनी ही लिखावट नहीं पढ़ पाते हैं।” कोर्ट ने भारतीय चिकित्सा परिषद (पेशेवर आचरण, शिष्टाचार और नैतिकता) संशोधन अधिनियम-2016 का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अनिवार्य है कि हर डॉक्टर दवा को उसके जेनेरिक नाम में और बड़े अक्षरों में लिखे। अदालत ने कहा कि इस संबंध में महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में सर्कुलर के जरिए कुछ कोशिश की गई हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago