श्रीनगर । भारत में अधिकारियों की लापरवाही है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण परीक्षा और रिजल्ट दोनों का मजाक बनना अब आम सा हो गया है। ताजा घटनाक्रम में जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक गधे के नाम से नायब तहसीलदार पद की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इस प्रवेश पत्र में गधे की तस्वीर के साथ उसकी अन्य जानकारियां भी लिखी हुईं है। इस फॉर्म में गधे का नाम कच्छूर कर बताया गया है।
29 अप्रैल को होनी है परीक्षा
फॉर्म पर लिखी गई जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग के अंतर्गत नायब तहसीलदारों के चयन के लिए 29 अप्रैल को लिखित परीक्षा होनी है। जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है।
एडमिट कार्ड की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अधिकारी चाहते तो इस आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद करते हुए अपने सिस्टम से हटा सकते थे, क्योंकि 2015 में इस तरह की घटना सुर्खियां बटोर चुकी है। ‘