Good News : अपने घर का सपना होगा साकार, 10 लाख में मिलेगा 2 BHK फ्लैट

नई दिल्ली । यदि आप अपना घऱ खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है। राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) ने केंद्र सरकार को ऐसा प्रस्ताव दिया है जिससे 10 लाख रुपये में 2BHK फ्लैट संभव है। परिषद ने सरकार से मुफ्त में जमीन देने और सरकारी एजेंसियों से मिलने वाली मंजूरी के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस की मांग की है। सरकार की भी यह कोशिश है कि सन 2022 तक देश में हर व्यक्ति के सिर पर छत यानी सबको घर उपलब्ध कराए जाएं।

राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद की तरफ से दिए गए प्रस्ताव में 10 लाख रुपये वाले इस फ्लैट का कार्पेट एरिया 600 वर्गफुट होगा। दरअसल बिल्डर्स का मानना है कि बड़े शहरों के आस-पास काफी जमीनें खाली पड़ी हैं और पिछले कई सालों से इनका इस्तेमाल भी नहीं हो रहा है। उनका मानना है कि ऐसे में अगर वो जमीन उनको मिल जाती है तो देश में सस्ते घरों की कमी को पूरा करने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

भारतीय रेल बड़ी जमींदार

ऐसे कई विभाग या मंत्रालय है जिनके पास काफी जमीनें हैं और खाली पड़ी हैं।  उदाहरण के लिए भारतीय रेल के पास करीब 4,58,588 हेक्टेयर जमीन है जिसमें से 47,339 हेक्टेयर का उपयोग नहीं हो रहा। जानकारों का मानना है कि अगर जमीन मुफ्त में मिल जाए तो 10 लाख रुपये में 2BHK फ्लैट बनाना मुश्किल नहीं है। सवाल यही है कि इसके लिए जमीन मुफ्त या सस्ती कैसे मिलेगी।

कठिनाइयां भी कम नहीं

विशेषज्ञ कहते हैं कि यह प्रस्ताव अच्छा हो सकता है लेकिन यहां सवाल लैंड बैंक का है। प्रॉपर्टी विशेषज्ञ ललित टेकचंदानी सवाल करते हैं कि इसके योजना के तहत जमीन का अधिग्रहण कहां से करेंगे ? हालांकि यह बात ठीक है कि भारतीय डाक, रेलवे, सेना या अन्य के पास जमीनें हैं। अगर बात बड़े शहरों की करें तो वह कहां से और किससे जमीन अधिग्रहण करेंगे। उदाहरण के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रेलवे की काफी जमीनें हैं। यह रेलवे की संपत्ति है। यहां कितनी महंगी है, इसका अंदाजा लगाइए। इस जगह पर जमीन मिलने पर भी सस्ते घरों के लिए कभी सोच ही नहीं सकते। कुछ ऐसी ही हालत लखनऊ और बरेली में भी हैं। इन शहरों में भी रेलवे की काफी जमीन खाली पड़ी है पर इसमें से अधिकांश शहरी इलाकों में और काफी कीमती है। जाहिर है कि ऐसे में सस्ते घर नहीं बनाए जा सकते।

 

 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago