हादसा टला : ट्रायल के दौरान दीवार तोड़कर बाहर निकली ड्राइवर रहित मेट्रो ट्रेन

नयी दिल्ली। कालिंदी कुंज स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रायल के दौरान ड्राइवर रहित मेट्रो ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गयी। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन टेस्ट रन के दौरान दीवार से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गयी। दिल्ली मेट्रो ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह ड्राइवरलेस मेट्रो थी जिसका ट्रायल किया जा रहा था। डीएमआरसी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो ट्रेन 25 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन से पहले ही परीक्षण के दौरान डिपो की दीवार से टकरायी है।

बता दें कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन मेजेंटा लाइन पर पड़ता है। इस लाइन के एस सेक्शन का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने वाले हैं। मैजेंटा लाइन बोटेनिकल गार्डेन से जनकपुरी तक बन रही है, फिलहाल यह मेट्रो बोटेनिकल गार्डेन से शुरू होकर कालकाजी मंदिर तक जाएगी।

मंत्री ने डीएमआरसी से मांगी रिपोर्ट

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि चालकरहित मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान हादसे का शिकार होने पर दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से रिपोर्ट मांगी है। गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी के अनुसार मेट्रो ट्रेन का अगला हिस्सा तथा डिपो की चारहदिवारी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

सोमवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के साथ ही बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच मेट्रो सेवा शुरु करने के लिए डीएमआरसी से इस लाइन को खोलने का दिन भी तय हो गया। क्रिसमस के मौके पर शुरु होने जा रही मैजेंटा लाइन बेहद खास है। यह पहली ऐसी मेट्रोलाइन होगी जिस पर चालक रहित मेट्रो दौड़ेगी। शुरुआत में मेट्रो ट्रेन को चालक ही चलाएंगे, लेकिन बाद में यह ऑटोमैटिक मोड पर चलेगी।

लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर 9 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह पूरी लाइन लगभग 36 किलोमीटर लंबी है, जिस पर 25 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसे पूरा खोलने में लगभग छह माह का समय लग सकता है। इस लाइन पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट से लेकर जनकपुरी पश्चिम के बीच भी ट्रायल चल रहा है। वहीं एयरपोर्ट से कालकाजी के बीच चल रहा काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

इस लाइन के पूरी तरह शुरु होने से जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक जाने के लिए लोगों के पास दो विकल्प मौजूद होंगे। वह ब्लू लाइन या मैजेंटा लाइन को इस सफर के लिए चुन सकते हैं। मेट्रो की सेवा अभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध है, लेकिन इस लाइन के शुरु होने पर यात्री घरेलू एयरपोर्ट तक भी मेट्रो से जा सकेंगे।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago