Bharat

बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन: अर्जुन रामपला के घर से मिलीं प्रतिबंधित दवाइयां, अभिनेता की लिव इन पार्टनर से भी होगी पूछताछ

मुंबई। बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी, NCB) ने छापेमारी की है। एनसीबी के अधिकारी सोमवार को सुबह अर्जुन रामपाल के घर पहुंचे  और करीब दो घंटे तक वहां तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की। एनसीबी को उनके घर में ड्रग्स होने की सूचना मिली थी।

एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को 11 नवम्बर को अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। अर्जुन रामपाल के घर से कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किया है, जिसकी जांच एनसीबी करेगी। साथ ही अर्जुन रामपाल की लिव-इन पार्टनर गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस को भी एनसीबी ने समन किया है। एनसीबी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, रामपाल के घर से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं, जो एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है। इसके चलते अब उनकी पार्टनर से भी पूछताछ होनी है। 

सुशांत की मौत के मामले में सामने आया था बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद एनसीबी ने फिल्म उद्योग के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया। पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमिट्रियाडेस के भाई एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था। एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस के पास से हशीश और Alprazolam की टेबलेट्स मिली थीं। ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से प्रतिबंधित हैं। एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस का कनेक्शन ओमेगा गॉडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। ओमेगा गॉडविन के नाम लेने पर एजिसिलाओस डिमिट्रियाडेस को गिरफ्तार किया गया था। इसकी पुष्टि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी।

फिरोज नाडियाडवाला के घर भी पड़ी थी रेड

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस संबंध में कई पैडलर्स को गिरफ़्तार कर चुका है। चैट्स खंगालने पर कई सेलेब्रिटीज़ के नाम भी उछले, जिनसे एनसीबी ने पूछताछ की। इनमें दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं। दीपिका पादुकोण की पूर्व-मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी एनसीबी के रडार पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। एनसीबी ने रविवार को बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड मारी थी। खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं।इस रेड के समय नाडियाडवाला अपने घर पर नहीं थे। 

गौरतलब है कि ड्रग्स के केस में रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया को अक्टूबर में जमानत दे दी गई थी। वह 28 दिन न्यायित हिरासत में रहीं। रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी हिरासत में है और उसकी जमानत अर्जी खारिज की जा चुकी है।

बॉलीवुड को शिफ्ट नहीं होने देंगे : अनिल परब

इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। परब ने कहा कि यह कहानी ग़लत है कि पूरा बॉलीवुड ही ख़राब है, क्योंकि कुछ लोग ड्रग्स में शामिल हैं। जो लोग इससे जुड़े हैं, उनके ख़िलाफ़ एक्शन लेना चाहिए। परब ने ड्रग्स की आड़ में बॉलीवुड को शिफ्ट करने की साजिशों को भी रोकने की बात कही। 

gajendra tripathi

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

1 day ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

2 days ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago