अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही दो मासूम बच्चियों की हत्या कर शव को नदी में बहा देने के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूडरा गांव के एक किसान कमलेश अहिरवार ने गत 23 अगस्त को अपनी छह साल और तीन साल की दो बेटियों के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के समय ही पुलिस को उसके द्वारा बताई गयी कहानी संदिग्ध लगी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ग्रामीणों तथा उसके पडोसियों से पूछताछ की तो दोनों मासूम बच्चियां आखिरी बार अपने पिता के साथ ही देखी गयी थी।