काठमांडो।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की वजह से नेपाल के कंचनपुर जिले में भारत-नेपाल सीमा प्रवेश स्थल बंद रहेंगे ताकि मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के लिए 15 फरवरी को ही मतदान होना है।
पश्चिमी नेपाल में गद्दाचौकी और ब्रह्मदेव सीमा प्रवेश स्थलों को बीते शाम से ही बंद कर दिया गया है। दोधारा चंदानी और बेलौरी सीमा प्रवेश स्थलों को भी सील किया जाएगा।
कंचनपुर के पुलिस उपाधीक्षक नैनसिंह कारकी ने बताया कि बेलदांडी और त्रिभुवन बस्ती में भारत-नेपाल सीमा जांच स्थलों को कल शाम से बंद किया जाएगा और मतदान के दिन शाम पांच बजे के बाद फिर खोला जाएगा।
मतदान के दिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सीमा प्रवेश स्थलों को बंद करने का फैसला किया गया है।
भाषासाभार