Bharat

E-Shram Card : ऐसे बनवाएं अपना ई-श्रम कार्ड, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए ई-श्रम’ पोर्टल (E-Shram Portal) शुरू किया है। कल यानी गुरुवार, 26 अगस्त 2021 को लॉन्च की गई इस वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे। जिन लोगों का यह कार्ड बन जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा सबसे पहले इन्हीं लोगों को होगा। अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप आसानी से यह  कार्ड बनवा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए करने होंगे ये काम

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जायें। इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे। इसके बाद आधार से लिंक किए गए मोबाइल फोन नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे असेप्ट करना होगा।

– इसके बाद आपको आगे कई तरह के फॉर्म और भरने होंगे. जिसमें पहले फॉर्म आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन का होगॉ। इसके बाद अपनी रेजिडेंशियल डिटेल यानी निवास स्थान की जानकारी का फॉर्म भरना होगा। इसमें दूसरे राज्य वाले लोगों के लिए अलग ऑप्शन है।

– इसके बाद आपको शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी। इसके बाद सेव करते आगे बढ़ना हैं। इसके बाद occupation And Skills का फॉर्म होगा। इसमें आप जिस तरह का काम करते हैं, उसे सलेक्ट करना है। अगर मान लीजिए आप पोर्टल पर दी गई लिस्ट में अपना वर्क एरिया नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो वहां पीडीएफ के जरिए भी अपना वर्क एरिया ढूंढ सकते हैं और उसका कोड कॉपी करके उसमें भर सकते हैं। इस पीडीएफ में वर्क एरिया की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी।

– इसके बाद आपको बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, नाम आदि की जानकारी देनी होगी। इसे ओके करने के बाद आपको अपनी ओर से भरी हुई सारी जानकारी मिलेगी, जिसे चेक करके आप ओके कर देंगे। फिर आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमें क्यूआर कार्ड भी होता है।

क्या करेगा ई श्रम पोर्टल

ई श्रम पोर्टल की मदद से श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी। फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी। सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक पहुंचे। सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा। इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी। सरकार का लक्ष्य ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago