Categories: BharatNews

ताईवान में हिली धरती, नेपाल और बिहार को भी लगा झटका

नयी दिल्ली, 6 फरवरी। ताइवान में शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार करीब 1.30 बजे दक्षिणी ताइवान में 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण 16 मंजिल की एक इमारत के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इस झटके ने छोटे से आइलैंड में भारी तबाही मचायी है। राहत कार्य में जुटे सुरक्षा और राहत बल के सदस्‍यों ने 200 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला है। अभी भी सैकड़ों लोगों के फंसे होने का दावा किया जा रहा है।

भूकंप का असर नेपाल में भी देखने को मिला। यहां मलबे में दबने से 15 लोगों के घायल होने की खबर है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ताईवान और नेपाल के अलावा भारत में भी कुछ जगह पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल की सीमा से सटे बिहार राज्य के दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में हल्के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि यहां अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ताईवान के अधिकारियों ने बताया कि द्वीप में तड़के आए भूकंप के कारण चार इमारतें ढह गईं लेकिन बचाव अभियान उस इमारत पर मुख्य रूप से केंद्रित है जिसके ढहने से लोगों की मौत हुई है। दमकलकर्मियों ने मलबे से कुछ लोगों को बाहर निकाला है। अधिकारियों ने बताया कि एक बच्चे, और एक महिला सहित तीन लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। नेशनल फायर एजेंसी के प्रवक्ता लिन कुआन चेंग ने बताया कि तीनों लोग अस्पताल भेजे जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।उन्होंने कहा, ‘वहां हर मकान में खोज एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक 100 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस टावर में 200 से अधिक फ्लैट थे।

अधिकारी इस बात की जानकारी नहीं दे पाए कि इमारत में अनुमानित कितने लोग फंसे हो सकते हैं क्योंकि वे अब भी इमारत में लोगों की तलाश कर रहे हैं। शहर भर में 200 से अधिक लोगों को बचाया गया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक महिला ने स्थानीय चैनल एसईटी टीवी से कहा, ‘मैंने हथौड़े से अपने घर का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद मैं किसी तरह घर से बाहर निकली।’ यूएस जियोलॉकिल सर्वे के अनुसार भारतीय समयानुसार देर रात करीब डेढ़ बजे आए भूकंप का केंद्र द्वीप के दूसरे सबसे बड़े शहर एवं एक महत्वपूर्ण बंदरगाह काउशुंग से 39 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।शुरूआत में बताया गया था कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी लेकिन बाद में इसे 6.4 बताया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका नहीं है। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलान बिंदु के निकट स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

 

vandna

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago