Bareilly News

धरती का शैतान : इस डॉक्टर ने 50 कत्ल करने के बाद गिनना छोड़ दिया

नई दिल्ली। (Serial Killer Doctor) डॉक्टर को “धरती का भगवान” कहा जाता है। लेकिन, यदि कोई डॉक्टर लोगों की जान लेने लग जाए तो उसे आप क्या कहेंगे? संभवतः “धरती का शैतान”। अफसोस! यह डॉक्टर तो इससे भी आगे निकल गया और कत्ल करने का जुनून इस हद तक बढ़ा कि 50 कत्ल करने के बाद गिनना ही छोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पुरेनी गांव के रहने वाले इस बीएएममएस डॉक्टर का नाम है- देवेन्द्र शर्मा। 62 साल के हो चुके देवेन्द्र को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने हत्या के एक मामले में पेरोल की अवधि खत्म होने के छह महीने बाद पकड़ा है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि 50 लोगों की हत्या करने के बाद उसने लाशों की गिनती करना बंद कर दिया था।

देवेंद्र दिल्ली और आसपास तके राज्यों में 50 से ज्यादा ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर चुका है। उसको बपरोला इलाके से गिरफ्तार किया गया। पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार होकर वह इसी साल जनवरी से वहां रह रहा था। मीडिया की पूर्व की खबरों का हवाला देते हुए पुलिस ने दावा किया कि वह हत्या के संभवत: 100 से ज्यादा मामलों में संलिप्त रहा है। हालांकि, वास्तविक संख्या की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में उसके खिलाफ दर्ज मामले में संबंधित राज्यों की पुलिस जांच कर रही है ।

पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र शर्मा अपहरण और हत्या के कई मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में फर्जी गैस एजेंसी चलाने के मामले में उसे दो बार गिरफ्तार किया गया। किडनी बेचने के गिरोह चलाने के मामले में वह कई राज्यों में जेल भी जा चुका है।

डीसीपी (क्राइम) राकेश पवेरिया ने बताया, “पेरोल पर फरारी के बाद देवेंद्र पहले मोहन गार्डेन में रहा और वहां से वह बपरोला चला गया। वहां पर उसने एक विधवा से शादी कर ली और प्रॉपर्टी का कारोबार करने लगा। सूचना मिलने पर हमारी टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया।”

देवेन्द्र ने बिहार में सीवान से बीएएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद 1984 से करीब 11 सालों तक जयपुर में जनता हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक चलाया। वर्ष 1992 में उसने गैस डीलरशिप स्कीम में 11 लाख रुपये का निवेश किया लेकिन इसमें उसे भारी नुकसान हुआ। इसके बाद 1995 में उसने अलीगढ़ के छारा गांव में फर्जी गैस एजेंसी शुरू कर दी और बाद में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

डीसीपी राकेश पवेरिया ने बताया कि देवेन्द्र के सहयोगी एलपीजी सिलेंडर ले जाने वाले ट्रकों को लूटने के साथ ही ड्राइवर की हत्या कर देते थे। इसके बाद ट्रक से सिलेंडरों को अपनी फर्जी गैस एजेंसी में उतार लेते थे।

10 वर्षों तक चलाया किडनी रैकेट

गैस एजेंसी की डीलरशिप में हुआ लाखों का घाटा पूरा करने के लिए देवेन्द्र किडनी रैकेट में शामिल हो गया। इस रैकेट के तार जयपुर से शुरू होकर गुरुग्राम तक फैलते चले गए। 1994 से 2004 के बीच इसने करीब 125 के किडनी अवैध तरीके से ट्रांसप्लांट करवाई। एक केस के 5 से 7 लाख रुपये तक वसूले जाते थे। 2004 में गुरुग्राम किडनी रैकेट केस में उसे गिरफ्तार किया गया था। यह रैकेट अनमोल नर्सिंग होम में डॉक्टर अमित द्वारा चलाया जा रहा था। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago