एहतियातन जम्मू, लेह, श्रीनगर, चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट, जौलीग्रांट (देहरादून) और कांगड़ा एयरपोर्ट को कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद किया गया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनातनी और बिगड़ते हालात के मद्देनजर भारत ने सीमा क्षेत्र में स्थित अपने आठ हवाई अड्डों को आम उड़ानों (कमर्शियल उड़ान) के लिए बंद कर दिया है। अगले आदेश तक सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार को सवेरे पाकिस्तान के तीन युद्धक विमानों ने जम्मू के नौशेरा सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुससपैठ की। भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक एफ-16 जेट विमान मार गिराया जबकि बाकी दो पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर वापस भाग गए।    

इस बीच कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर है। इंडिगो और स्पाइस जेट के विमानों को लौटा दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने जम्मू, लेह और श्रीनगर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट को एतियातन बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।  उत्तराखंड के जौलीग्रांट (देहरादून) और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!