‘आप के ईवीएम डेमो’ पर चुनाव आयोग ने कहा-‘हमारे ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं’

नई दिल्ली।आज एक बार फिर चुनाव आयोग ने आप के ईवीएम  हैक करने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘वैसा ही दिखने वाला’ उपकरण उसकी (चुनाव आयोग की) मशीन नहीं है। बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्धाज ने ईवीएम जैसी ही एक मशीन पर डैमो दिखाकर दावा किया ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है।


आप के दावों पर तंज कसते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ‘किसी के लिए भी ये संभव है कि वो चुनाव आयोग के ईवीएम जैसा इलैक्ट्रोनिक गैजेट बनाए, इसका डैमो कर जादू दिखाए।’ आयोग ने यह भी संकेत दिया कि अगर आप नेताओं ने दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग की गई ईवीएम को अपने डेमो के लिए लिया होगा तो यह गंभीर मामला होगा और इसमें चोरी का केस दर्ज किया जा सकता है।

आयोग ने कहा कि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि दिल्ली विधानसभा में जो ईवीएम का उपयोग किया गया वह कहां से लाई गई और किस तरह की मशीन थी।अगर यह कोई दूसरा ईवीएम जैसा मॉडल था तो फिर आयोग को कोई आपत्ति नहीं हैं।आयोग ने यह भी कहा कि आप नेताओं की ओर से डेमो में दावा किया गया कि मदर बोर्ड बदली जा सकती है या फिर कोड बदलकर वोटिंग प्रभावित हो सकती है, उनके ये दावे पूरी तरह गलत हैं।आयोग के सूत्रों के अनुसार ये सभी चुनाव के दौरान लॉक होते हैं और कोई इसे बदल नहीं सकता है।

लेकिन चुनाव आयोग ईवीएम सहित पूरी चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल से चिंतित है। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने पहले ही ईवीएम के मुद्दे पर सभी दलों की दलील को सुनने के लिए 12 मई को एक सर्वदलीय बैठक बुला रखी है।


सूत्रों के अनुसार इसमें राजनीतिक दल के अलावा कुछ एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जा रहा है। मीटिंग में आयोग ईवीएम से जुड़े तमाम सवालों और संदेहों को सुनेगा और उन्हें दूर करने की कोशिश करेगा।खबर ये भी है कि अगर इस बैठक में दल संतुष्ट नहीं हुए तो फिर आगे ईवीएम को हैक करने की चुनौती दी जा सकती है। दरअसल 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद कई विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।तब से यह विवाद लगातार चल रहा है।आम आदमी पार्टी के अलावा मायावती, अखिलेश यादव सहित कांग्रेस ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago