‘आप के ईवीएम डेमो’ पर चुनाव आयोग ने कहा-‘हमारे ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं’

नई दिल्ली।आज एक बार फिर चुनाव आयोग ने आप के ईवीएम  हैक करने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ‘वैसा ही दिखने वाला’ उपकरण उसकी (चुनाव आयोग की) मशीन नहीं है। बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्धाज ने ईवीएम जैसी ही एक मशीन पर डैमो दिखाकर दावा किया ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है।


आप के दावों पर तंज कसते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ‘किसी के लिए भी ये संभव है कि वो चुनाव आयोग के ईवीएम जैसा इलैक्ट्रोनिक गैजेट बनाए, इसका डैमो कर जादू दिखाए।’ आयोग ने यह भी संकेत दिया कि अगर आप नेताओं ने दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग की गई ईवीएम को अपने डेमो के लिए लिया होगा तो यह गंभीर मामला होगा और इसमें चोरी का केस दर्ज किया जा सकता है।

आयोग ने कहा कि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि दिल्ली विधानसभा में जो ईवीएम का उपयोग किया गया वह कहां से लाई गई और किस तरह की मशीन थी।अगर यह कोई दूसरा ईवीएम जैसा मॉडल था तो फिर आयोग को कोई आपत्ति नहीं हैं।आयोग ने यह भी कहा कि आप नेताओं की ओर से डेमो में दावा किया गया कि मदर बोर्ड बदली जा सकती है या फिर कोड बदलकर वोटिंग प्रभावित हो सकती है, उनके ये दावे पूरी तरह गलत हैं।आयोग के सूत्रों के अनुसार ये सभी चुनाव के दौरान लॉक होते हैं और कोई इसे बदल नहीं सकता है।

लेकिन चुनाव आयोग ईवीएम सहित पूरी चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल से चिंतित है। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने पहले ही ईवीएम के मुद्दे पर सभी दलों की दलील को सुनने के लिए 12 मई को एक सर्वदलीय बैठक बुला रखी है।


सूत्रों के अनुसार इसमें राजनीतिक दल के अलावा कुछ एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जा रहा है। मीटिंग में आयोग ईवीएम से जुड़े तमाम सवालों और संदेहों को सुनेगा और उन्हें दूर करने की कोशिश करेगा।खबर ये भी है कि अगर इस बैठक में दल संतुष्ट नहीं हुए तो फिर आगे ईवीएम को हैक करने की चुनौती दी जा सकती है। दरअसल 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद कई विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।तब से यह विवाद लगातार चल रहा है।आम आदमी पार्टी के अलावा मायावती, अखिलेश यादव सहित कांग्रेस ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago