MP, राजस्‍थान समेत 5 राज्‍यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, मतगणना 11 दिसंबर को

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत। फोटो ANI

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज (6 अक्‍टूबर) को पांच राज्‍यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। घोषणा होते ही इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दोपहर तीन बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। पहले यह घोषणा दोपहर 12ः30 बजे होनी थी, लेकिन बाद में समय बदला गया था। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ जरूरी वजहों से समय में देरी हुई है।

आज से लागू हो गयी आचार संहिता

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने कहा कि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मिजोरम में 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है। चार राज्‍यों में आज (6 अक्‍टूबर) से ही तत्‍काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। 11 दिसंबर को सभी राज्‍यों में मतगणना होगी। उनके अनुसार सभी राज्‍यों में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर तैयारियों हो गई हैं।

ये है चुनाव कार्यक्रम :-

1. 16 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ में चुनावों की अधिसूचना जारी होगी। राज्‍य में दो चरणों में चुनाव होंगे। यहां पहले चरण की वोटिंग 12 नवंबर को होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 26 अक्‍टूबर तक नामांकन होगा।

2. 28 नवंबर को मध्‍य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव होंगे। मध्‍य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी। 9 नवंबर तक राज्‍य में नामांकन कराया जा सकेगा।

3. तेलंगाना और राजस्‍थान में 7 दिसंबर मतदान होगा।

4. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनावों के अलावा कर्नाटक की तीन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया। उनके मुताबिक कर्नाटक की शिमोगा, बेल्‍लारी और मांड्या सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा।

5 राज्‍यों में यह है विधानसभा की स्थिति :-

कहां कितनी सीटें विधानसभा का कार्यकाल विधानसभा सीटें लोकसभा सीटें
मिजोरम 16 दिसंबर 2013 से 15 दिसंबर 2018 40 01
छत्‍तीसगढ़ 06 जनवरी 2014 से 05 जनवरी 2019 90 11
मध्‍य प्रदेश 08 जनवरी 2014 से 07 जनवरी 2019 230 29
राजस्‍थान 21 जनवरी 2014 से 20 जनवरी 2019 200 25
तेलंगाना 09 जून 2014 से 08 जून 2019 119 17

कहां कितनी सीटें

इन विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर मौजूदा मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की परीक्षा होगी। वहीं भाजपा के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि राजस्‍थान में 200 विधानसभा सीटें हैं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago