सर्वदलीय बैठक में EC का खुला चैलेन्ज, रविवार को हैक करके दिखायें EVM

नयी दिल्ली, 12 मई। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ईवीएम से छेड़छाड़ पर बुलाई राजनीतिक दलों के साथ बैठक में सख्त रुख अपनाया। खुला चैलेन्ज दिया कि रविवार को ईवीएम उपलब्ध रहेंगीं, उन्हें हैक करके दिखायें। यह सर्वदलीय बैठक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ के संशय को दूर करने के लिए बुलायी गयी थी। बैठक में सात राष्ट्रीय तथा 48 क्षेत्रीय पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने विरोध करने वालों को रविवार को बुलाया है और कहा कि वे आकर गड़बड़ी साबित करें। इससे पहले चुनाव आयोग ने बैठक में अपनी ओर से ईवीएम के सिक्योरिटी फीचर्स पर ब्योरा पेश किया। आयोग ने राजनीतिक दलों को अपनी ओर से संतुष्ट करने का प्रयास किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। इसके लिए आईआईटी के विशेषज्ञ बुलाये गये थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सू्त्रों के हवाले से बताया कि चुनाव आयोग ने सरकार की ओर से सुझाए गए वीवीपैट के इस्तेमाल का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि आयोग के वीवीपैट के लिए फंड भी मिल गए हैं। उम्मीद है कि 2019 से इसकी शुरूआत हो जाएगी।

कैसे काम करता है वीवीपैट

वीवीपैट के जरिए ये होगा कि वोट डालने पर ईवीएम मशीन से आपके वोट की रसीद निकलेगी, जो 7 सेकेण्ड में मशीन से निकलकर नीचे बक्से में चली जाएगी। इसके माध्यम से आप अपनी आंखो से देख सकेंगे कि आपका वोट सही चुनाव चिन्ह को पड़ा है या नहीं। बता दें कि यूपी चुनाव में हार के बाद मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। वहीं पंजाब एवं एमसीडी चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी ईवीएम में छेड़छाड़ की शिकायत की और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए।

इतना ही नहीं आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र के दौरान ‘डेमो’ दिया कि ईवीएम से किस प्रकार छेड़छाड़ की जा सकती है। हालांकि चुनाव आयोग ने इसे सिरे से नकार दिया। कहा था कि यह ईवीएम नहीं उस जैसा दिखने वाला कुछ और है।

AAP हैक करेगी ईवीएम

इस सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे। सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी के टेक्निकल टीम के सदस्य भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को डेमो के दौरान चुनाव आयोग को चुनौती दी थी कि वे औपचारिक रूप से ईवीएम टैम्पर करने के कार्यक्रम का आयोजन कर जिसमें आप आयोग की ईवीएम को हैक करके दिखाएगी।

एजेन्सी

 

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago