नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की बहस राफेल, चौकीदार, सेना का सम्मान आदि से गुजरती हुई शैक्षिक योग्यता पर पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा निशाना साधने के अगले ही दिन शनिवार को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया। इस बहस में सीधे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लपेटते हुए उनकी डिग्री पर सवाल उठाए।
अरुण जेटली ने फेसबुक पर अपने ब्लॉग “इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन” के जरिये राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई के एमफिल की डिग्री कैसे पूरी कर ली। साथ ही आरोप लगाया विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसिलिए ऐसे प्रोपेगेंडा फैलाए जा रहे हैं।
अरुण जेटली लिखते हैं कि भाजपा उम्मीदवार (स्मृति ईरानी) की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता को सब भुला दे रहे हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर कई सवाल हैं जिनका उत्तर नहीं मिला है। बेशक उन्होंने एमफिल की डिग्री बिना मास्टर डिग्री का कोर्स किए पूरी की है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी की विदेश में ली गई डिग्री पर 2009 और 2014 में भी विवाद हुआ था। राहुल गांधी ने 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में बताया था कि उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है जबकि 2014 में कहा था कि उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है। अरुण जेटली ने इसी को आधार बनाकर राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…